नन्हे 

नन्हे  दोसत , जब मेरा विशवास पूरी दुनिआ से भी और भगवान से भी उठ चूका था। उस वकत तुम फरिश्ता की तरह प्रगट होकर मुझे हौंसला देने लगे। 

मेरे मन में  भी यही बात आई  क्यों  ना किसी  एक को चुन कर पूरी  कायनात उसी में देख लू।  पूरा ब्रह्मांड एक जीवित मूर्त में टिका कर नमन कर दीया। मैने तो यह भी सोचा था  तुम्हारे माधियम से  पूरी दुनिआ से फिर से जुड़ पाऊंगा । 

मैं  तो तुमसे प्यार भी करता हूँ और बंदगी भी।  अगर आप पूछो यह बात वार वार क्यों कहता रहता हूँ , तो दो कारणों से 

1  . एक तो मेरा अपना  विशवास हर वार द्रिड (पक्का ) होता है।  लोग भगवान का नाम वार वार क्यों जपते हैं ? बस  उसी प्रकार मैं  भगवान के सभ रूप आप में देखता हूँ।

2 . दूसरा आप का विशवास भी अडोल रहे  इंसानियत पर भी और भगवान पर भी कि कोई तो है जो शरीर को  ना पाकर भी आपकी आत्मा से प्यार करता है , करता रहेगा। 

पाने की चाहत किसे नहीं होती ? मैं  झूठ तो नहीं बोल सकता परन्तु असल परीक्षा तो यही होती है ना कि ना पाकर कोई कैसा विवहार जा आपके लिए कैसी भावना रखता है। 

दुआऐं देता है जा  गुस्से में बुरा भला कहता है।  असल परीक्षा तो यही  होती है ना ?

तो ठीक है जैसा आप चाहो , हम तो आप को दुआएं ही देंगे कुछ भी हो। 

Just remain in your true self . I would not attempt to change a thing in you. 

Bruno Mars "Just the way you are"

When I see your face

There's not a thing that I would change

'Cause you're amazing

Just the way you are

And when you smile

The whole world stops and stares for a while

'Cause girl, you're amazing

Just the way you are 

Not going today April 18,2023